02 March 2021 Current Affairs
Q.1. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कव मनाया जाता है ?
Ans. 28 फरवरी
Q.2. किस राज्य सरकार ने हक्का बार पर रोक लगाने की घोषणा की है ?
Ans. झारखण्ड
Q.3. भारत और किस देश के बीच 19वें गृह सचिव स्तर की वार्ता संपन्न हुई है ?
Ans. बांग्लादेश
Q.4. किसने टनकपुर दिल्ली जंक्शन ने विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है ?
Ans. पीयूष गोयल
Q.5. किस राज्य सरकार ने संविदा कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु में तीन वर्ष की कटौती की है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.6. भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने मिश्र के काहिरा में शॉटगन वर्ल्डकप में कौनसा पदक जीता है ?
Ans. कांस्य
Q.7. कर्नाटक के किस जिले में ‘खिलौना निर्माण क्लस्टर’ की आधारशिला रखी गयी है ?
Ans. कोप्पल
Q.8. साहित्य अकादमी फेलोशिप के लिए किसे चुना गया है?
Ans. वेलचेरू राव
Q.9. वैज्ञानिकों ने किस राज्य में अल्पाइन पौधे की नई प्रजाति की खोज की है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश
Q.10. तरुण बजाज को किस विभाग का अतरिक्त प्रभार दिया गया है ?
Ans. राजस्व विभाग
आज के महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्