28 February 2021 Current Affairs

Q.1. ईराकली गरिबश्चिली किस देश के नए प्रधानमंत्री चुने गये हैं ?
Ans. जॉर्जिया

Q.2. किस राज्य सरकार ने महासमृद्धि महिला सशक्तिकरण योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. महाराष्ट्र

Q.3. किस देश के पहले प्रधानमंत्री माइकल सोमारे का निधन हुआ है ?
Ans. पापुआ न्यू गिनी

Q.4. टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
Ans. दुष्यंत चौटाला

Q.5. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने PM FME योजना शुरू की है ?
Ans. मणिपुर

Q.6. किस राज्य सरकार ने सेवानिवृत्ति की आयु को बढ़ाया है ?
Ans. तमिलनाडु

Q.7. कार्बन वाच लांच करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बना है ?
Ans. चंडीगढ़

Q.8. टाटा इनोवेशन फेलोशिप के लिए किसे चुना गया है ?
Ans. उत्तम लाहिड़ी

Q.9. PM किसान योजना को सबसे तेज लागू करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Q.10. किस केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है ?
Ans. पुडुचेरी

Q.11. किस राज्य सरकार ने ई परिवाहन व्यवस्था का शुभारम्भ किया है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश

आज के महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *