हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सीनियर सैकेण्डरी ( शैक्षिक / मुक्त विद्यालय ) की परीक्षा मार्च -2020 में संचालित करवाई गई थी इस परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन सम्बन्धी केस दर्ज किए गए है।
कोविड -19 के कारण ऐसे यू ० एम ० सी ० परीक्षार्थियों को व्यक्तिगत सुनवाई हेतु बोर्ड मुख्यालय पर बुलाया जाना सम्भव नहीं है । ऐसे नियमित परीक्षार्थियों की विनियम सहित सूची व यू ० एम ० सी ० प्रोफार्मा स्कूल के मुखिया की ई – मेल पर भेज दिया गया है । सम्बन्धित विद्यालय के मुखिया अपने विद्यालय के यू ० एम ० सी ० परीक्षार्थियों को अवगत करवाएं कि वे यह प्रोफार्मा भरकर E-mail Id asumc@bseh.org.in या बोर्ड Whatsapp No. 8816840349 पर दिनांक 08.07.2020 तक भेजना सुनिश्चित करें तथा नियमित छात्र स्वंय भी बोर्ड वैबसाईट पर उपलब्ध यू ० एम ० सी ० परीक्षार्थियों की सूची देखकर प्रोफार्मा भरकर ई – मेल या व्हाट्सएप्प पर भेज सकते है तथा स्वंयपाठी / मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों द्वारा आवेदन पत्र में उपलब्ध करवाए गए दूरभाष नम्बर पर SMS के माध्यम से सूचना दे दी गई है । यू ० एम ० सी ० परीक्षार्थियों की सूची व यू ० एम 0 सी 0 प्रोफार्मा बोर्ड वैबसाईट पर उपलब्ध है ।
ऐसे सभी परीक्षार्थी बोर्ड वैबसाईट पर उपलब्ध सम्बन्धित यू ० एम 0 सी 0 प्रोफार्मा भरकर E-mail Id asumc@bseh.org.in या बोर्ड Whatsapp No. 8816840349 पर दिनांक 08.07.2020 तक भेजना सुनिश्चित करें । दिनांक 08.07.2020 तक यदि किसी छात्र से प्रोफार्मा / जवाब प्राप्त नहीं होता है तो उसे अनुपस्थित माना जाएगा और यह समझा जाएगा कि छात्र अपने बचाव में कुछ कहना नहीं चाहते । इस सम्बन्ध में किसी भी जानकारी हेतु हैल्पलाईन नम्बर 01664254604 एवं बोर्ड EPBX No. 01664-244171-76 Extension No. 371 पर कार्यदिवस में प्रातः 9:00 बजे से 5:00 बजे तक बात कर सकते हैं ।