चंडीगढ़ , 29 अगस्त – हरियाणा सरकार ने स्टेट टीचर अवार्ड -2021 की घोषणा कर दी है। अध्यापक दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में सरकार द्वारा कुल 47 अध्यापकों को यह अवार्ड दिया जायेगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इनमें 4 प्रिंसिपल , एक हाई स्कूल का हेड मास्टर , 13 पीजीटी , चार मौलिक स्कूल के हेड मास्टर , दो संस्कृत, तीन हिंदी ,दो ड्राइंग , एक साइंस ,दो सामाजिक अध्ययन, एक डीपीई , दो प्राइमरी हेड मास्टर तथा 12 प्राइमरी स्कूल के अध्यापक शामिल हैं।
अवार्ड के रूप में प्रत्येक अवार्डी अध्यापक को एक लाख रूपये का नकद ईनाम , एक सिल्वर मैडल , एक सर्टिफिकेट , एक शॉल तथा भविष्य की सर्विस के लिए महंगाई भत्ता सहित दो एडवांस इंक्रीमेंट दी जाएँगी।
18
1 share
Like

Comment
Share

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *