07 March 2021 Current Affairs
Q.1. COVAXIN को अधिकृत करने वाला अफ्रीका का पहला देश कौन बना है ?
Ans. जिम्बाब्वे
Q.2. DRDO ने सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट तकनीक का उड़ान परीक्षण कहाँ किया है ?
Ans. ओडिशा
Q.3. एक ओवर में छः छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज कौन बने हैं ?
Ans. कीरोन पोलार्ड
Q.4. जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. MIT
Q.5. फ्रीडम हाउस ने भारत का स्वतंत्रता स्कोर 71 से घटाकर कितना किया है ?
Ans. 67
Q.6. रक्षा उपकरणों की बिक्री के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है ?
Ans. फिलीपींस
Q.7. PNB हाउसिंग फाइनेंस ने किस बैंक के साथ समझौता किया है ?
Ans. Yes बैंक
Q.8. खेलो इंडिया विंटर नेशनल गेम्स में कौन शीर्ष स्थान पर रहा है ?
Ans. जम्मू कश्मीर
Q.9. किस राज्य ने कृषि जनगणना आयोजित करने की घोषणा की है ?
Ans. गुजरात
Q.10. दुनियां का पहला प्लैटिपस अभ्यारण्य कहाँ बनेगा ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया