24 February 2021 Current Affairs

Q.1. हाल ही में विश्व चिंतन दिवस कब मनाया
गया है ?
Ans. 22 फरवरी

Q.2. दूसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी कौन करेगा ?
Ans. कर्नाटक

Q.3. रिलायंस जिओ किस राज्य में सबसे बड़ा दर संचार ऑपरेटर बन गया है ?
Ans. गुजरात

Q.4. Covid-19 को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के किस जिले को स्कोच गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
Ans. अयोध्या

Q.5. किस राज्य ने जल्द ही सिंगापुर को ‘बुद्धा चावल’ का निर्यात करने का निर्णय लिया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Q.6. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद का नाम बदलकर क्या किया जाएगा ?
Ans. नर्मदापुरम

Q.7. किस देश ने हिमालयी गुलाबी नमक का GI पंजीकरण करने का निर्णय लिया है ?
Ans. पाकिस्तान

Q.8. लोक कला उत्सव उत्सवम 2021′ कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. केरल

Q.9. भारत और किस देश की नौसेना ने अरब सागर में PASSEX अभ्यास का आयोजन किया है ?
Ans. इंडोनेशिया

Q.10. किस देश ने पेरिस जलवायु समझौते में आधिकारिक रूप से वापसी की है ?
Ans. अमेरिका

Q.11. अटल पर्यावरण भवन का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. लक्षद्वीप

आज के महत्त्वपूर्ण करेंट affairs

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *