Online Apply करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bsehexam2017.in/CompImp2020/login.aspx

Online Registration for Secondary/Sr. Secondary Compartment/Special Chance/Additional in one subject Exam January 2021   Online Registration for Secondary/Sr. Secondary Compartment/Special Chance/Additional in one subject Exam January 2021

 

💥बोर्ड सूचना~सीटीपी, री-अपीयर, अतिरिक्त विषय के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 तक*

हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकंडरी परीक्षा मार्च-2021 (सीटीपी, री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एवं पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी) के लिए ऑनलाइन फार्म भरने के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर 21 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें। आवेदन/पंजीकरण की तिथियों से अभिप्राय है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का बोर्ड के निमित बैंक खाते में जमा होना।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सेकंडरी (मुक्त विद्यालय) सीटीपी और अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों के लिए एक हजार रुपये एवं री-अपीयर, आंशिक अंक सुधार व पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थी की 900 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क सहित 21 दिसंबर से 9 जनवरी 2021 तक 100 रुपये विलंब शुल्क सहित 10 जनवरी से 16 जनवरी 300 रुपये विलंब शुल्क सहित 17 जनवरी से 23 जनवरी तथा एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 24 जनवरी से 30 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार कि सीनियर सेकंडरी (मुक्त विद्यालय) सीटीपी, अतिरिक्त विषय, री-अपीयर, आंशिक अंक सुधार व पूर्ण विषय अंक सुधार कैटेगरी के परीक्षार्थी का परीक्षा शुल्क 1050 रुपये निर्धारित किया गया है।

ऐसे परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क सहित 21 दिसम्बर से 9 जनवरी 2021 तक 100 रुपये विलंब शुल्क सहित

10 जनवरी से 16 जनवरी, 300 रुपये विलंब शुल्क सहित

17 जनवरी से 23 जनवरी तथा एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित

24 जनवरी से 30 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (सीटीपी, री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एवं पूर्ण विषय अंक सुधार) कैटेगरी के परीक्षार्थियों को प्रायोगिक विषय-विषयों की परीक्षा के लिए 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देय होगा।

बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों को विशेष हिदायत दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन के समय केवल अपना या माता/पिता/भाई/बहन का ही मोबाईल नम्बर दें, किसी कोचिग सेंटर या कैफे वाले का मोबाइल नंबर न दर्ज करवाएं, ताकि छात्र हितों के ²ष्टिगत बोर्ड द्वारा दी जाने वाली जानकारी सीधे परीक्षार्थियों तक पहुंच सके।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *