Click here to see result 12th open link 2

 

भिवानी, । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2020 की सीनियर सेकेंडरी (फ्रैश) एवं सब्जेक्ट टू बी क्लीयर (सी.टी.पी.)/  (रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम, आज 23 जुलाई, 2020 को घोषित किया गया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर सांय 04.00 बजे से देख सकते हैं।

इस परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहां बताया कि लॉकडाउन (कोविड-19 महामारी) से पूर्व सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) मार्च-2020 में कुछ विषयों की परीक्षा ही संचालित करवाई जा सकी थी। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) का परिणाम 33.00 फीसदी तथा सी.टी.पी./रि-अपीयर मार्च-2020 की परीक्षा का परिणाम 50.80 फीसदी रहा है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में 26,001 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 8,581 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 17,420 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इस परीक्षा में 17,153 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 4,948 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 28.85 रही है, जबकि 8,848 प्रविष्ठ लड़कियों में से 3,633 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 41.06 रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में लड़कियों ने लडक़ों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 12.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 31.57 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 36.47 रही है।

उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय (सी.टी.पी./रि-अपीयर) की परीक्षा में 23,820 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 12,101 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 11,719 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इस परीक्षा में 16,622 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 8,306 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 49.97 रही है, जबकि 7,198 प्रविष्ठ लड़कियों में से 3,795 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 52.72 रही है। उन्होंने बताया कि लड़कियों ने लडक़ों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 2.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी अर्जित की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 49.72 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 53.94 रही है।

उन्होंने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुन: जांच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन  किया जा सकता हैं।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *