चंडीगढ  :    एजुकेशन डिपार्टमेंट में शहर के 40 गवर्नमेंट स्कूलों में 12500 के लिए 11वीं क्लास की एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया। 21 जुलाई से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्टूडेंट्स को 30 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म जमा करवाने होंगे। स्टूडेंट 14 जुलाई से   www.nielit.gov.in/Chandigarh वेबसाइट पर प्रोस्पेक्ट्स देख सकते हैं। हेल्प के लिए 20 स्कूलों में हेल्प डेस्क  बनाए गए हैं। स्टूडेंट्स सुबह 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भरने में हेल्प ले सकते हैं। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 20, 21, 26, 27, 33, 40, 44 और 45  मनीमाजरा मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा टाउन गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर 24, 38, 41, 42, 47, 53, धनास रेलवे कॉलोनी, करसान।

ये है एडमिशन का प्रोसेस
एडमिशन ऑनलाइन होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए ₹130 रुपए नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से जमा करवाने होंगे। एडमिशन के लिए फाॅर्म में 20 ऑप्शन स्कूलों की दी जाएगी। जिन स्टूडेंट्स के 60 परसेंट से ज्यादा नंबर हैं उन्हें कम से कम 10 ऑप्शंस भरनी होंगी। जिनके 60 परसेंट से कम नंबर हैं उन्हें 15 ऑप्शन स्कूल्स की भरनी अनिवार्य होंगी। वरना फाॅर्म जमा नहीं होगा।

कॉमन मेरिट लिस्ट 7 को
7 अगस्त को पहली कॉमन मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। 13 अगस्त को 11:00 बजे फाइनल मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर आ जाएगी। जिसमें सीट और स्कूल अलॉट किए जाएंगे।

फीस की डेट बाद में जारी होगी
कोरोना को देखते हुए 11वीं क्लास का एडमिशन शेड्यूल एजुकेशन डिपार्टमेंट में जारी कर दिया है, लेकिन फीस कब और कैसे जमा करवानी है और क्लास कब से लगेगी यह अभी तय नहीं है।

अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं
नाइलिट गवर्नमेंट सेंटर सेक्टर-30 में सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक हेल्प के लिए जा सकते हैं, लेकिन उन्हें जाने से पहले फोन नंबर 0172-2650121 पर अपॉइंटमेंट लेनी पड़ेगी।

 

 

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *