कुरुक्षेत्र, ( सुरेशपाल सिंहमार )    ।  जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीरा के परिसर में पौधगिरी अभियान 2020 के अंतर्गत वसुधैव कुटुंबकम संस्कृति सेवा आयाम व प्रेरणा कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री, विशिष्ट अतिथि प्रेरणा कुरुक्षेत्र के संस्थापक अध्यक्ष जय भगवान सिंगला, अध्यक्षा रेणु खुग्गर, कार्यक्रम अध्यक्षा वीणा गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक व इको क्लब इंचार्ज डॉ तरसेम कौशिक, डॉ केवल कृष्ण, डॉ सुनील वत्स, रमेश शास्त्री, डॉ महावीर कौशल, टिक्का सिंह, बंसीलाल तथा डॉ सविता ने वन विभाग के सहयोग से 12वें चरण में कदम्ब, नीम, लेजिस्टोमिया, अर्जुन, पुत्रजीव इत्यादि 25 औषधीय पौधे लगाये।

प्राचार्या वीना गुप्ता ने कार्यक्रम संयोजक डॉ तरसेम कौशिक, डॉ महावीर कौशल, बंसीलाल, टिक्का सिंह के साथ मुख्यातिथि अरुण आश्री, विशिष्ट अतिथि जय भगवान सिंगला, रेणु खुग्गर, न्यास के महासचिव डॉ केवल कृष्ण का विद्यालय प्रांगण में पधारने पर स्वागत व अभिनंदन किया। मुख्यातिथि अरुण आश्री ने पौधारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि पौधे फेफड़ों की भांति कार्य करते हैं जैसे फेफड़े रक्त से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर उसमें ऑक्सीजन का संचार करते हैं, उसी प्रकार पेड़ पौधे भी हमारी वसुंधरा के वायु शोधन यंत्र की भांति कार्य करते हैं तथा पृथ्वी पर जीवन की अभिकल्पना को जीवंत करते हैं।विशिष्ट अतिथि जय भगवान सिंगला ने कहा कि वैश्विक उष्णन की समस्या का एकमात्र इलाज पौधारोपण ही है।

कार्यक्रम अध्यक्षा वीना गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के सभी प्राध्यापक व अध्यापक परिसर में एक-एक पौधा रोपित करेंगे तथा उनकी पुत्रवत ही देखभाल करेंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ तरसेम कौशिक ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार हैं अतः पौधगिरी जैसे कार्यक्रमों में सभी को बढ़चढ़  कर भाग लेना चाहिए  ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध व  स्वच्छ वायु की भेंट दे सकें।

इस अवसर पर  अशोक कुमार, बंसीलाल, डॉ महावीर कौशल, डॉ गुरचरण सिंह, डॉ सविता, टिक्का सिंह, इंदु भाटिया, रेणु बाला, संजीव परुथी, पूनम, ओमदत्त, रघबीर शास्त्री, भीम सिंह, जयप्रीत, सुभाष राणा, रंजीत वत्स, राजकुमार, सर्वजीत, रामदिया, सरवर, तारा, सतपाल इत्यादि सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *