कुरुक्षेत्र 28 सितंबर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने डीएलएड कोर्स प्रवेश वर्ष 2021-23 के द्वितीय वर्ष के फेज-1 नियमित छात्र अध्यापकों तथा प्रवेश वर्ष-2020-22 के छात्र अध्यापकों की शेष बची हुई विद्यालय अनुभव कार्यक्रम (एसआईपी) ऑनलाइन ऑप्शन भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 29 सितम्बर 2022 कर दिया गया है, पहले यह 27 सितम्बर, 2022 निर्धारित की गई थी।
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि ऐसी सभी शिक्षण संस्थाएं बोर्ड वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर दिए गए लिंक पर लॉग-इन करते हुए 29 सितम्बर 2022 तक डीएलएड कोर्स प्रवेश वर्ष 2021-23 के द्वितीय वर्ष के फेज-1 नियमित छात्र अध्यापकों तथा प्रवेश वर्ष-2020-22 के छात्र अध्यापकों की शेष बची हुई विद्यालय अनुभव कार्यक्रम (एसआईपी) के लिए विद्यालय आवंटन हेतु ऑनलाइन ऑप्शन भर सकते है।